किसानों को सुलभ फसल कर्ज हेतू ‘कृषि कर्ज मित्र’ योजना उपलब्ध
मुंबई/दि.22 – महाराष्ट्र के किसानों को सुलभ पध्दति से और समय पर फसल कर्ज उपलब्ध कराने हेतू ‘कृषि कर्ज मित्र’ योजना चलाई जाने वाली है. यह योजना कृषि कर्ज मित्र किसानों को कर्जे के लिए आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करने में मदद करेंगी. जिला परिषद के कृषि विभाग व्दारा यह योजना लागू की जाएगी.
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गुरुवार को इस संदर्भ में जारी परिपत्रक के अनुसार जिला परिषद की ओर से नियुक्त कृषि कर्ज मित्र किसानों के पास जाकर कर्जे के लिए आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करेंगे. पश्चात किसानों की सहमति से कर्ज की मंजूरी हेतू बैंकों में आवेदन करेंगे. कृषि कर्ज मित्र बैंक तथा किसानों के बीच मध्यस्थता की भूमिका की बजाय सहायक व सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. किसानों को अल्प अवधि के कर्ज के लिए प्रति आवेदन 150 रुपए सेवा शुल्क देना होगा. जबकि मध्यम व दीर्घ अवधि के नए कर्ज के लिए 250 रुपए व कर्ज के नवीनीकरण के लिए 200 रुपए सेवा शुल्क देना होगा.