मुंबई/दि.4 – महाराष्ट्र सरकार की नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी (पोका) परियोजना के तहत किसान उत्पादक समूह और कंपनियों को अब सभी लाभ ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे. इसके लिए कृषि संजीवनी परियोजना का एक पोर्टल विकसित किया गया है. कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने गुरुवार को इस पोर्टल का लोकार्पण किया. उन्होंने मंत्रालय में कृषि संजीवनी परियोजन के विभिन्न कामों की समीक्षा भी की. भुसे ने कहा कि, किसान समूहों को विभिन्न खेती पूरक उद्योग शुरु करने के लिए प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. किसानों की समस्याओं से जुडे मामले किसी स्तर पर प्रलंबित नहीं रहने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘15 जिलों में परियोजना प्रभावी रुप से लागू नजर आ रही है. बाकी के जिलों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ‘जो बिकेगा, उसी की बुवाई’ परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जाए.’