
* किसान की बेटा गंभीर रुप से घायल
कारंजा घाडगे /दि.3 – एकांबा ग्राम में ठाकरे नामक किसान के खेत में रोजगार गारंटी योजना के कुएं की खुदाई शुरु थी. खुदाई करते समय कडक पत्थर लगने पर उसे फोडने के लिए ब्लास्टिंग किया गया. लेकिन विस्फोटक न फूटने से कुछ मजदूर कुएं में देखने गये और वायरिंग को हाथ लगाते ही विस्फोट हो गया. इस घटना में प्रभाकर टेकाम नामक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा किसान का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने जिलेटीन फूटने की घटना छिपाने के लिए हादसे का दिखावा करने के लिए ब्लास्टिंग मशीन संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के कारंजा घाडगे तहसील के एकांबा निवासी ठाकरे के खेत में मनरेगा योजना के कुएं की खुदाई जेसीबी के जरिए की जा रही थी. खुदाई के समय पत्थर फोडने के लिए एकार्जुन निवासी ज्ञानेश्वर घागरे के मालकी की ब्लास्टिंग मशीन पत्थर फोडने के लिए लायी गई. इस मशीन पर सोनेगांव निवासी प्रभाकर टेकाम कामगार था. कुएं में ब्लास्टिंग की गई और उसमें से कुछ जिलेटीन नहीं फूटी. जिलेटीन न फुटने के कारण प्रभाकर टेकाम जेसीबी के सामने के हिस्से में बैठकर कुएं में उतरा और वायरिंग को हाथ लगाते ही विस्फोट हो गया. इस हादसे में प्रभाकर टेकाम गंभीर रुप से घायल हो गया. साथ ही किसान का बेटा भी जख्मी हो गया. मशीन संचालक ने प्रकरण को दबाने के लिए दोनों घायलों को अपने वाहन में बैठाया और नागपुर के शासकीय मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए ले गया. बीच रास्ते में मजदूर प्रभाकर टेकाम की मृत्यु हो गई. दूसरी तरफ किसान का बेटा भी गंभीर रुप से घायल होने से उसे अमरावती में भर्ती किया गया. ज्ञानेश्वर घागरे ने प्रभाकर की पत्नी वनिता टेकाम को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. वनिता टेकाम का भाई बोरखेडी निवासी भीवाकर वाढवे तत्काल घटनास्थल पहुंचा और उसने तलेगांव पुलिस को भी इस हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ शुरु की. फारेंसिंग विभाग का दल भी वहां आ पहुंचा. घटना की सच्चाई सामने आते ही आरोपी ज्ञानेश्वर घागरे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
***