महाराष्ट्र
डंपर की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मुंबई /दि. 2– कांदीवली पूर्व के वडार फाटा रोड नं. 1 पर इरशाद नामक मजदूर शुक्रवार को सडक पार कर रहा था. उसी समय डंपर ने उसे कूचल दिया. इस हादसे में मजदूर की मृत्यु हो गई.
डंपर चालक ने दुर्घटना के बाद पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी. साथ ही इरशाद को वैद्यकीय सहायता भी नहीं दी. इस प्रकरण में ठेकेदार दीपक यादव (20) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.