5 वीं मंजिल से गिरे मजदूर की मौत

दर्यापुर थाना क्षेत्र के बनोसा परिसर की घटना

दर्यापुर /दि.26– दर्यापुर के बनोसा इलाके में बन रही 5 मंजिला इमारत को 5वीं मंजिल से गिरने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई. दर्यापुर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. मृतक का नाम गजानन वासुदेव सोलंक है. रविवार को हुई इस घटना से इलाके में खलबली मच गई थी.
उल्लेखनीय है कि, दर्यापुर के बनोसा इलाके में पांच मंजिला इमारत बन रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर बर्तन की दुकान का निर्माण हो रहा है. दर्यापुर निर्माण कार्य के बनासा की दौरान माल 5वीं मंजिल पर चढ़ाने के लिए एक लिफ्ट का निर्माण किया गया था. रविवार को
निर्माणधीन इमारत की लिफ्ट में करंट फैल गया था. इस करंट का झटका तीन मजदूरों को लगा था. वो मजदूर तो इस झटके की वजह से इमारत के अंदर ही गिर गए जबकि गजानन 5 वीं मंजिल के किनारे पर लिफ्ट के पास खड़ा था. इस वजह से वह सीधे 5 मंजिल नीचे आ गिरा. मौजूद लोगों ने तत्काल उसे उपजिला अस्पताल में पहुंचाया, परंतु डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इर्विन जिला सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जब मजदूर को अमरावती इर्विन अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही गजानन ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Back to top button