अकोलामहाराष्ट्र

मध्यप्रदेश का मजदूर रेलवे स्टेशन से लापता

अकोला/दि.14– मध्यप्रदेश के देवास जिले का मजदूर अकोला रेलवे स्टेशन से लापता होने की शिकायत उसके भाई ने रेलवे थाने में दी है. इस प्रकरण में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की है.
मध्यप्रदेश के देवास जिले के आमखेडी निवासी कन्हैया मदनलाल पिपले (25) यह अन्य साथियों के साथ सोयाबीन निकालने के लिए नांदेड जिले में गया था. सोयाबीन निकालने का सत्र समाप्त होने के बाद वापस जाने के लिए के लिए पूर्णा जंक्शन से अकोला वह ट्रेन से पहुंचा. लेकिन अकोला से मध्यप्रदेश जानेवाली ट्रेन चार से पांच घंटे देरी से आनेवाली रहने से वह रेलवे स्टेशन पर रुक गया. इस दौरान वह लापता हो गया. उसके साथी गांव में पहुंचने के बाद पिपले लापता होने की जानकारी परिवार को दी गई. परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरु की है. उसके भाई माखन पिपले ने अकोला रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने लापता कन्हैया पिपले की तलाश शुरु की है.

Back to top button