लाडली बहन योजना के 2100 रुपए मिलेंगे आगामी वर्ष भाऊबीज से
विधायक सुधीर मुनगंटीवार का वक्तव्य
मुंबई /दि. 3– लोकसभा चुनाव में करारा झटका मिलने के बाद भाजपा शिंदे सरकार ने राज्य में लाडली बहन योजना शुरु की. इस योजना के जरिए राज्य की महिलाओं को डेढ हजार रुपए प्रति माह दिए गए. पश्चात विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर सरकार की तरफ से यह रकम 2100 रुपए किए जाने की घोषणा की गई. लेकिन अब शिंदे सरकार अपने वादो से मुकर रही है. लाडली बहन योजना के पैसे आगामी भाऊबीज से देने की बात कह रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इस बाबत कहा है. लाडली बहन योजना का आश्वासन हम शत-प्रतिशत पूर्ण करेंगे. यदि हमने पैसे बढाकर नहीं दिए तो देशभर में गलत संदेश जाएगा और हमारी प्रतिमा खराब होगी. मैं मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र लिखनेवाला हूं. महायुति के घोषणापत्र समिति का मैं अध्यक्ष था. इस कारण हमारे घोषणापत्र में दिए गए आश्वासन हम पूर्ण करेंगे. लाडली बहनों को बढाकर रकम कब देना है, इस बाबत चर्चा की जाएगी. गत वर्ष भाऊबीज के दिन ही यह योजना लागू की गई थी. इस कारण हम आगामी वर्ष भाऊबीज से यह रकम बढा सकते है, ऐसा मुनगंटीवार ने कहा. साथ ही योजना की रकम बढाने से तिजोरी पर कितना बोझ बढनेवाला है, इस बाबत भी मुनगंटीवार ने टिप्पणी की. हमें हर वर्ष देनी पड रही सातवें वेतन आयोग की रकम से यह प्रमाण कम होगा, ऐसा मुनगंटीवार ने कहा.