अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहनों को अब हर महिने 500 रुपए

नमो शेतकरी योजना का लाभ लेनेवाली महिलाओं के लाभ में होगी कटौती

अमरावती /दि.30– केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा राज्य सरकार की नमो किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6-6 हजार रुपए ऐसे प्रति वर्ष 12 हजार रुपए पात्र लाभार्थी किसानों को मिलते है. जिनमें कई महिला किसानों का भी समावेश होता है और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करनेवाली कई महिलाएं लाडली बहन योजना का भी लाभ प्राप्त कर रही है. जिसके तहत उन्हें लाडकी बहन योजना में भी प्रति माह 1500 रुपए का लाभ मिलता है. ऐसे में अब किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करनेवाली महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत प्रति माह 1500 रुपए की बजाए केवल 500 रुपए का लाभ ही प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि, लाडली बहन योजना के लिए लाखों महिलाओं द्वारा आवेदन किया गया तथा आवेदन वैध रहनेवाली सभी महिलाओं को पहली तीन किश्ते प्रदान भी की गई है. परंतु उसके बाद अलग-अलग मानकों को तय करते हुए अपात्र लाभार्थियों को इस योजना से बाहर करने का काम शुरु किया गया है. सरकार की ओर से चलाई जानेवाली व्यक्तिगत लाभ वाली विभिन्न योजनाओं में से किसी भी लाभार्थी को केवल एक योजना का ही लाभ दिया जा सकता है. हालांकि उसके बावजूद केंद्र को राज्य सरकार की किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कुछ योजनाओं का लाभ लेनेवाली कई महिलाएं लाडली बहन योजना में भी लाभार्थी है. इस बात की ओर ध्यान जाते ही अब सरकार ने ऐसी लाभार्थी महिलाओं को मिलनेवाले लाभ में कटौती करनी शुरु कर दी है.

* जिले में कितनी महिलाएं पात्र
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना हेतु लाभार्थियों को अमरावती जिले में 7 लाख 20 हजार 756 महिलाओं ने आवेदन किया था. जिसमें से 23 हजार 32 महिलाओं के आवेदनों को अपात्र ठहराया गया था. वहीं 6 लाख 97 हजार 548 महिलाएं इस योजना हेतु पात्र साबित हुई थी. जिन्हें सरकार की ओर से प्रति माह डेढ हजार रुपए के अनुदान की रकम मिल रही है. वहीं अब विभिन्न मानकों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के नाम इस योजना से हटाए जा रहे है.

Back to top button