बुलढाणामहाराष्ट्र

लाखों श्रद्धालुओं की महापंगत, 80 ट्रैक्टर से महाप्रसाद

स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव का समापन

* सैकडों स्वयंसेवकों का श्रमदान
बुलडाणा/दि.23-मेहकर तहसील के हिवरा आश्रम में स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव महोत्सव पारंपरिक उत्साह और विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, और वैचारिक कार्यक्रमों लाखों भक्तों ने लाभ लिया. इस बहुरंगी समारोह काव समापन मंगलवार शाम महापंगत यानी महाप्रसाद वितरण से हुआ. कृषि भूमि पर तैयार किया गया मैदान, जिले सहित राज्य से आए लाखें से अधिक भक्तों का सैलाब, लंबी पंगत, ट्रैक्टर की सहायता से प्रसाद वितरण, सैकडों स्वयंसेवकों का श्रमदान इस प्रकार महाप्रसाद वितरण समारोह शानदार रहा. इस वर्ष लगभग एक से डेढ लाख श्रद्धालुओं ने एकही समय महाप्रसाद का लाभ उठाया.
300 क्विंटल पुरी और बैंगन की सब्जी ऐसा महाप्रसाद वितरित किया गया. 50 एकड जमीन पर महापंगत लगी थी. आस-पास के मेहकर, सिंदखेडराजा तहसील के किसान और भक्तों ने स्वखर्च से लाए करीब 80 ट्रैक्टर और सैकडों स्वयंसेवकों की मदद से अनुशासनबद्ध पद्धति से महाप्रसाद का वितरण किया गया.

जयंती महोत्सव का समापन
स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती महोत्सव का समापन समारोह विवेकानंद आश्रम में बडे ही शानदार तरीके से हुआ. इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के विविध मान्यवर, पूर्व-विद्यमान विधायक, विविध राजनीतिक दल के पदाधिकारी, हिवरा आश्रम के विश्वस्त, कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. मेहकर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटिल और साखरखेर्डा पुलिस थाना के थानेदार के मार्गदर्शन में कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था.

Back to top button