तिर्थक्षेत्र पंढरपुर में लक्ष्मी की कृपा दृष्टि
श्री विट्ठल मंदिर की आय में सवा करोड की वृद्धि
पंढरपुर/ दि.20 – तिर्थक्षेत्र पंढरपुर में मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि के चलते श्री विट्ठल मंदिर की आय में 16 करोड की वृद्धि हुई है. चैत्र यात्रा महोत्सव के दौरान विट्ठल रुख्मिणी मंदिर समिति को 2 करोड 4 लाख्चा 52 हजार 114 रुपए दान स्वरुप प्राप्त हुए. पिछले दो सालों से पंढरपुर में चैत्र यात्रा महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था. उसके पहले साल 2019 में चैत्र यात्रा महोत्सव के दौरान मंदिर समिति को 76 लाख 49 हजार 968 रुपए प्राप्त हुए थे. पिछले दो वर्ष की तुलना में इस बार 1 करोड 28 लाख 2 हजार 246 रुपए की वृद्धि हुई है ऐसी जानकारी मंदिर समिति व्दारा दी गई.
पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते चैत्र माह में भरने वाली यात्रा रद्द कर दी गई थी. इतना ही नहीं भगवान विट्ठल के दर्शन ही बंद ही थे. इस साल कोरोना का संकट समाप्त होने के पश्चात हिंदू नववर्ष गुढीपाडवा से भगवान विट्ठल के दर्शन पूर्ववत शुरु कर दिए गए. जिसमें इस साल लाखों भाविक चैत्र यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने भगवान विट्ठल के दर्शन लिए. 1 से 16 अप्रैल तक चैत्र यात्रा महोत्सव के दरमियान वारकरी भाविक बडी संख्या में पंढरपुर आए. पंढरपुर के बाजारों में पिछले दो वर्ष के बाद व्यापार क्षेत्र में चहल-पहल दिखाई दी. वहीं विट्ठल-रुख्मिणी मंदिर समिति को भी विविध माध्यमों से 2 करोड 4 लाख 52 हजार 214 रुपए का दान प्राप्त हुआ ऐसी जानकारी प्रांत अधिकारी तथा विट्ठल-रुख्मिणी मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी गजानन गुरव तथा व्यवस्थापक बालाजी पुदलवाड ने दी.