महाराष्ट्र

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर ललित गांधी

निर्विरोध किया गया चयन

मुंबई/दि.12 – राज्य के व्यापार-उद्योग की शिखर संस्था महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रिज एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष पद पर कोल्हापुर के ललित गांधी का निर्विरोध चयन किया गया. अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामंकन पर्चा दाखिल किए जाने पर लोकमत समूह के चेअरमेन विजय दर्डा तथा मुख्य संपादक राजेंद्र दर्डा ने चुनाव अधिकारी सागर नागरे से महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए कोल्हापुर के ललित गांधी के नाम की घोषणा किए जाने का आग्रह किया. इस पर ललित गांधी के नाम की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अधिकारी सागर नागरेे व्दारा की गई.
ललित गांधी का महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन किए जाने पर राजेंद्र दर्डा तथा विजय दर्डा ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. महाराष्ट्र चैंबर के व्यवस्थापन समिति की छह जगह व गर्वनिंग कॉउंसिल की 92 जगह के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु है. ललित गांधी के नेतृत्व में दो उपाध्यक्ष व गर्वनिंग कॉउंसिल पर 27 सदस्य निर्विरोध चुने गए. व्यवस्थापन समिति के शेष तीन जगहों के लिए 9 उम्मीदवार अभी भी चुनाव मैदान में है तथा गर्वनिंग काउंसिल की 62 जगहों के लिए 117 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 15 दिसंबर को नामंकन वापस लिए जाने की तारीख है. इसके पश्चात चित्र स्पष्ट होगा.

 

Related Articles

Back to top button