महाराष्ट्र

दादा भुसे का कार्यकर्ता है ललित पाटिल, शिवसेना से संबंध नहीं

ठाकरे गुट के नेता दानवे ने किया दावा

धाराशिव/दि.21– ड्रग माफिया ललित पाटिल यह कैबिनेट मंत्री दादा भुसे का कार्यकर्ता है और उन्होंने ही उसे पद दिया था. इसके अलावा शिवसेना पार्टी से ललित पाटील का कोई संबंध नहीं है. इस आशय का स्पष्टीकरण शिवसेना उबाठा पार्टी के नेता अंबादास दानवे ने यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, राज्य के डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बेसिर पैर के आरोप लगाने की बजाय ललित पाटिल ड्रग्स मामले की सघन जांच करते हुए इस मामले में दोषी रहने वाले लोगों के नाम जनता के सामने उजागर करने चाहिए.

Back to top button