नागपुर /दि.17 – टिकट सहित यात्रा करना यह यात्रियों की जिम्मेदारी होती है. मगर अनेक वीआईपी यात्री यात्रा की सेवा के लिए पुरे महाराष्ट्र में दौडने वाली लालपरी से बिना टिकट यात्रा करने का कार्य कर रहे है. इन फुकट यात्रियों के कारण लालपरी चलाने वाली एसटी महामंडल को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. इन फुकट यात्रियों को रोकने के लिए मार्ग जांच पथक की ओर से लालपरी रास्ते पर दौडती हुई या फिर बस स्टैण्ड पर आने के समय इस पथक व्दारा औचक जांच की जाती है. अप्रेल 2023 से मार्च 2024 इस समयावधी में नागपूर विभाग में मार्ग जांच पथक की तरफ से 417 फुकट यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए यात्री भाडा व दंड के रुप में 69 हजार 879 रुपये दंड वसुली की गई.
गांव-खेडे से शहर व शहर से खेडों को जोडने वाली महत्वपूर्ण जवाबदारी एसटी महांमडल संभालती है. बस में यात्रा करते हुए कंडेक्टर के पास से टिकट लेना यह यात्रियों की जवाबदारी होती है. मगर अनेक यात्री लालपरी में बैठते है और बिना टिकट यात्रा करने का महानकार्य भी करते है. इन्हें रोकने के लिए वाहतुक निरीक्षक, सहायक वाहतुक व वाहतुक नियंत्रक इन तीन व्यक्तियों का मार्ग जांच पथक की ओर से मार्ग पर या बस स्थानक पर जांच करते हुए लालपरी में अगर यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए जाते है तो उन पर टिकट की किमत सहित दंड वसूल किया जाता है. टिकट की किमत अगर 50 रुपये से कम है तो टिकट की रकम व 18 प्रतिशत जीएसटी सहित 100 रुपये दंड वसुला जाता है. अगर टिकट दर 50 रुपये से ज्यादा है तो टिकट की रकम व 18 प्रतिशत जीएसटी सहित डबल दंड वसुला जाता है.
नागपुर विभाग के आठ आगार के बस की जांच करने कके लिए विभागीय वाहतुक अधिकारियों के नियंत्रण में सात ही मार्ग पर जांच पथक है. इन पथक व्दारा अप्रेल-2023 से मार्च-2024 इस आर्थिक वर्ष में लालपरी में बिना टिकट यात्रा करने वाले 417 फुकट यात्रियों पर कार्रवाई की गई है. उनकी ओर से टिकट दर की 15 हजार 105 रुपये व दंड के रुप में 54 हजार 771 रुपये ऐसे कुल 69 हजार 879 रुपये दंड वसुला गया है. विशेष रुप से मार्ग जांच पथक 2024 वर्ष में पहले ही महिने यानी जनवरी में सबसे ज्यादा 55 फुकट यात्रियों पर कार्रवाई की गई है. तथा फरवरी में 8 हजार 862 रुपये दंड वसुला गया है.
लालपरी में फुकट यात्रियों की आकडेवारी
महिना बिना टिकट यात्री वसुल यात्री भाडा वसुल दंड
अप्रेल-2023 30 900 4,035
मई 49 1520 6467
जुन 42 1435 5702
जुलाई 28 640 2975
अगस्त 26 845 3364
सितंबर 49 1635 6314
अक्टुबर 23 605 2797
नवंबर 19 370 2266
दिसंबर 30 685 3578
जनवरी -2024 55 2600 6160
फरवरी 48 3355 8862
मार्च 18 515 2242