महाराष्ट्र
भूमि अभिलेख की परीक्षा आगे धकेली
पुणे दि. ७ – भूमि अभिलेख विभाग के भूकरमापक तथा लिपिक संवर्ग की १०१३ पदों की भर्ती की जायेगी. आगामी २३ जनवरी को यह परीक्षा होनेवाली थी. किंतु उसी दिन राज्य सेवा की ३९० पदों के लिए पूर्व परीक्षा होने से यह परीक्षा की तिथि आगे बढा दी गई.
एक ही दिन दो परीक्षा आ जाने से भूमि अभिलेख की परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग की जा रही थी तथा सुधारित तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी, ऐसा भूमि अभिलेख के अपर जमाबंद आयुक्त आनंद रायते ने सूचित किया है.
भूमि अभिलेख विभाग ने पुणेे, कोकण, नाशिक, औरंगाबाद, अमरावती और नागपुर इन ६ राजस्व विभाग में लगभग १ हजार १३ पद की भर्ती घोषित की थी. इसके लिए आगामी १३ जनवरी को परीक्षा लेने का नियोजन था. एमपीएससी ने ३९० पद की परीक्षा इससे पूर्व घोषित की है. यह परीक्षा इससे पूर्व २ जनवरी को होनेवाली थी.