महाराष्ट्र

भू-करमापक रिश्वत लेते धरा गया

नागपुर/दि. 23– खेती की ‘क’ प्रति देने के लिए युवक से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेनेवाले कामठी के भूमि अभिलेख के उपअधीक्षक कार्यालय के भू-करमापक को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. पकडे गए अधिकारी का नाम वैभव अशोकराव पलसापुरे (51) है.
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय युवक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता युवक की पत्नी और उसकी बहन के नाम कामठी के मौजा पावनगांव में सव्वा 3 हेक्टेअर खेती है. इसका बंटवारा कर उसकी ‘क’ प्रति शिकायतकर्ता को चाहिए थी. इसके लिए उसने आवेदन किया था. पलसापुरे ने गिनती कर जांच की. प्रति देने के लिए उसने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता ने इस बाबत एसीबी कार्यालय में शिकायत की. अधीक्षक डॉ. दिगंबर प्रधान, अप्पर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, निरीक्षक शिवशंकर खेडेकर, उज्वला मडावी, महेश शेलोकर, पंकज अवचट, प्रफुल बांगले, सचिन किनेकर, प्रीया नेवरे के दल ने बुधवार की शाम वाठोडा थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर पलसापुरे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. उसके खिलाफ वाठोडा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button