
मुंबई/ दि.21– पिछले साढे पांच महीनों से ठप गांव-गांव तक पहुंचने वाली एसटी बससेवा आखिर पूर्ववत शुरु होगी. पिछले दस दिनों में 37,279 हडताली कर्मचारी काम पर वापस लौटे है. जिसमें बुधवार तक राज्य के एसटी कर्मचारियों की काम पर लौटने की संख्या 73 हजार 970 हुई. उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल तक राज्य के सभी हडताली कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने के आदेश दिए थे. कल उनके काम पर लौटने का अंतिम दिन है. बचे हुए कर्मचारी कल तक काम पर वापस लौट जाएंगे ऐसी संभावना है.
एसटी कर्मियों के वापस लौटने पर अब लालपरी पूर्ववत सडकों पर पूर्ण क्षमता के साथ दौडेगी. ऐसा दावा परिवहन मंत्री एड. अनिल परब ने किया. बुधवार को मंत्रालय में मीडिया को संबोधित करते हुए परब ने कहा कि एसटी बंद होने से नागरी व विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी. अब पुन: पूर्ण क्षमता के साथ एसटी शुरु होने पर यात्री व विद्यार्थियों को बडी राहत प्राप्त होगी. 22 अप्रैल तक काम पर लौटने वाले कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी और एसटी की फेरियां पूर्ववत शुरु होगी.