गणेशोत्सव के अंतिम पांच दिन आधी रात तक लाऊडस्पीकर को अनुमति
सीएम एकनाथ शिंदे ने की घोषणा
* अदालती निर्देशों का पालन कर उत्सव मनाने का आवाहन
पुणे/दि.3– विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के खतरे और प्रतिबंधात्मक नियमों के चलते गणेशोत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा सका था. ऐसे में अब चूंकि कोविड संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टल गया है और सभी तरह के प्रतिबंध भी हटा दिये गये है. अत: इस वर्ष गणेशोत्सव का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा दस दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम पांच दिनों में रात 12 बजे तक लाऊडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति रहेगी. इस आशय की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा की गई है. साथ ही यह आवाहन भी किया गया है कि, गणेशोत्सव को लेकर अदालत द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ही यह दस दिवसीय उत्सव मनाया जाये.
आगामी गणेशोत्सव के मद्देनजर मंगलवार की देर रात पुणे पुलिस आयुक्तालय में सीएम शिंदे की प्रमुख उपस्थिति के बीच शहर के गणेशोत्सव मंडलों की बैठक हुई. जिसमें पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता तथा सहायक पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक सहित विविध गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीएम एकनाथ शिंदे को अपनी मांगों से संबंधित निवेदन सौंपे और इस बैठक के बाद सीएम शिंदे ने एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए गणेशोत्सव के अंतिम पांच दिनों में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति देने की घोषणा की. साथ ही सभी गणेशोत्सव मंडलों से अदालती निर्देशों का पालन करते हुए दस दिवसीय उत्सव मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि, नियमों का पालन करनेवाले गणेशोत्सव मंडलों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, यदि राज्य में किसी ने भी कानून व व्यवस्था को बिगाडने का प्रयास किया, तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा निश्चित तौर पर कडी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे में सभी लोगों ने कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु सहयोग करना चाहिए.