* दोबारा खिताब हासिल करने की संभावना
* नए दावेदार भी ठोक सकते हैं खम
पुणे/ दि.14 – स्व. मामासाहब मोहोल क्रीडा नगरी में चल रही महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर परिषद के 65 वें राज्य अजिंक्य पद व महाराष्ट्र केसरी खिताब कुश्ती स्पर्धा आज अंतिम दिन है. जिसकी फायनल मुकाबले के बाद पिछली बार महाराष्ट्र केसरी रहे हर्षवर्धन सदगीर दुबारा इस खिताब को अपने पास बनाए रखने में सफल होते है या फिर आज महाराष्ट्र को नया महाराष्ट्र केसरी मिलने वाला है, यह स्पष्ट होगा.
इस स्पर्धा के तहत आज मिट्टी विभाग में महेंद्र गायकवाड व सिकंदर शेख तथा मैट (गादी) विभाग में हर्षवर्धन सदगीर व शिवराज राक्षे के बीच अंतिम मुकाबलें होंगे. इन दोनों गुटों में विजेता रहने वाले पहलवानों के बीच महाराष्ट्र केसरी खिताब के लिए फायनल भिडंत होगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस स्पर्धा का अंतिम व फायनल मुकाबला देखने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी क्रीडा नगरी में उपस्थित रहेंगे.