महाराष्ट्र

सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया को लता मंगेशकर पुरस्कार

राज्य सरकार का दो वर्षों का सांस्कृतिक पुरस्कार घोषित

मुंबई./दि.1- संगीत क्षेत्र में काफी समय से उल्लेखनीय कार्य करने निमित्त दिया जाने वाला गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया को घोषित किया गया है. वहीं भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत जीवनगौरव पुरस्कार संतूरवादक दिवंगत पंडित शिवकुमार शर्मा को घोषित किया गया.
सांस्कृतिक कार्यमंत्री अमित देशमुख ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सांस्कृतिक पुरस्कारों की घोषणा की. आगामी समय में फिल्म, नाटक, संगीत के समीक्षण के लिए भी पुरस्कार शुरु करने का शासन का मानस होने की जानकारी मंत्री देशमुख ने इस समय दी.
* इस तरह है पुरस्कार
लोककला क्षेत्र के लिए दिया जाने वाला विठाबाई नारायणगावकर जीवन गौरव पुरस्कार आतांबर शिरढोणकर (सन 2019-20), संध्या माने (सन 2021-22),
नटवर्य प्रभाकर पणशीकर के नाम दिया जाने वाला रंगभूमि जीवन गौरव पुरस्कार ः दत्ता भगत (सन 2020-21), सतीश आलेकर (सन 2021-22).
संगीताचार्य अण्णासाहेब किर्लोस्कर संगीत रंगभूमि जीवनगौरव पुरस्कार ः लता शिलेदार उर्फ दीप्ती भोगले (सन 2020-21), सुधीर ठाकुर (सन 2021-2022).
इन पांचों पुरस्कारों का स्वरुप पांच लाख रुपए नकद, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र है.

Related Articles

Back to top button