दिव्यांगो की खेल स्पर्धा में स्व. दौलतभाई देसाई विद्यालय उपविजेता
5 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीते
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-13-copy-15.jpg?x10455)
अमरावती /दि. 22– निमा विकलांग सेवा संस्था द्वारा संचालित स्व. दौलतभाई देसाई मतिमंद विद्यालय, राजापेेठ ने दिव्यांगों की जिलास्तरीय खेल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीत लिया. विद्यार्थियों की इसके लिए सराहना की जा रही है.
विद्यालय की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से 5 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. उनकी सराहना की जा रही है. समाज कल्याण विभाग, जिला परिषद अमरावती एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं की छात्राओं की ओर से दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हाल ही में शहर के हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में किया गया. दौलतभाई देसाई स्कूल के विद्यार्थियों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीते. इस समय जिला समाज कल्याण अधिकारी डी. एम. पुंड ने सभी विद्यार्थियों को उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर जिला परिषद समाज कल्याण के दिव्यांग सलाहकार पी.डी. शिंदे, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती के खेल प्रशिक्षक पिंपले, मुख्याध्यापक जीवन गोरे, विशेष शिक्षक एस.बी. राठोड, तेजस्विनी कवडे, सुषमा मनवर, हर्षवर्धन जिचकार, कला शिक्षिका माधवी पांडे, फिजिओथेरेपिस्ट वैष्णवी खताडे, कल्याणी सोलंके, योगिता गदर, जयंत राठोड सहित सभी विजेता खिलाडियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.