नाफेड के जरिए चना खरीदी का शुभारंभ
तलवेल / दि.२३- चांदूर बाजार तहसील में आने वाले तलवेल में सरकार के गारंटी मूल्य योजना अंतर्गत सेवा सहकारी सोसाइटी गोडाऊन में नाफेड के जरिए चना खरीदी का शुभारंभ किया गया. पिछले कुछ दिन पूर्व पंजीयन की शुरुआत होने पर आसपास केगांव के किसानों ने पंजीयन किया और उन किसानों की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया भी पूरी हो गई. तहसील में बारिश का मौसम रहने से किसानों का नुकसान न हो इसके लिए खरीदी प्रक्रिया स्थगित की थी. आखिरकार खरीदी का शुभारंभ हुआ. २७९ किसानों ने पंजीयन किया. आने वाले कुछ दिनों में सभी किसानों के चने की तौलाई करने का नियोजन है. सरकार के गारंटी मूल्य योजना अंतर्गत तलवेल में सेवा सहकारी सोसाइटी गोडाऊन में नाफेड अंतर्गत चना खरीदी का शुभारंभ हुआ. बुधवार २२ मार्च को तलवेल सेवा सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष हरिभाऊ बोंडे के हाथों काटा पूजन कर खरीदी की शुरुआत की गई. इस अवसर पर प्रथम पंजीयन करने वाले तलवेल के किसान मंगेश खेलदार व विजय देशमुख का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार कियाग या. खरीदी शुभारंभ के अवसर पर तलवेल सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष हरिभाऊ बोंडे, खरीदी-विक्री चांदूर बाजार के सचिव अशोक सिनकर, सोसाइटी के संचालक अशोक फुलझेले, सुरेंद्र काले, सुनील उल्हे, प्रमोद देशमुख, हरिराम कावरे, गजानन भोजने, प्रभाकर ओलीवकर, शिवाजी राऊत, शिवाजी फुलझेले, पंकज देशमुख, सागर मोहोड, अर्जुन काले, प्रवीण कुर्हाडे, व किसान उपस्थित थे.