महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लावणी कलाकार मीना देशमुख का सड़क हादसे में निधन

पंढरपुर/दि.28- वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले के निधन से कला विश्व संभला भी न था कि और एक हरफनमौला कलाकार को काल ने हमसे छीन लिया है. पंढरपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में वरिष्ठ लावणी कलाकार मीना देशमुख का निधन हो जाने की जानकारी हाथ आयी है. बताया गया कि देशमुख की फॉरचुनर कार नहर में जा गिरी. दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. देशमुख की पौत्री, बेटी और चालक हादसे में बाल बाल बच जाने की खबर है.

Back to top button