कल अमरावती में लावणी स्पर्धा का आयोजन
धनश्री सामाजिक व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान का उपक्रम

अमरावती /दि.2– अमरावती शहरकेराहाटगांव – नागपुर रोड स्थित जिजाऊ प्रतिष्ठान, मराठा नगरी अमरावती में शनिवार 3 मई को शाम 6 बजे अंतरराष्ट्रीय लावणी स्पर्धा का आयोजन महाराष्ट्र पर्व पर धनश्री सामाजिक व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान अमरावती की तरफ से किया गया है.
लावणी स्पर्धा का यह पांचवां वर्ष है. कला को प्रोत्साहन मिलने के मकसद से यह स्पर्धा आयोजितकी जाती है. इसमें अनेक पुरस्कार दिए जानेवाले है. इसकार्यक्रम का उदघाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथो होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्य स्मिताताई देशमुख करेंगी. इसकेअलावा विविध मान्यवर उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में प्रकाश राऊत, सतीश यादव, अर्चना सवाई का सत्कार समारोह भी आयोजित किया गया है. इस स्पर्धा में शामिल होने का आवाहन मंजू ठाकरे, कुंदा पुसदकर, आरती बोंदरकर, सुचित्रा लहाने सहित आयोजन समिति की तरफ से किया गया है.