महाराष्ट्र

महिला सुरक्षा संबंधित कानून व ‘दिशा’ आगामी अधिवेशन में

गृहमंत्री अनिल देशमुख की घोषणा

मुंबई/दि.१० – राज्य में महिलाओं व नाबालिग युवतियों पर बढ रहे अत्याचारों को लेकर राज्य में दिशा व कानून आगामी अधिवेशन में तय किए जाएगे. ऐसी घोषणा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) ने की है. उपाययोजना के संदर्भ में संह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे. इस समय गृहराज्य मंत्री सतेज पाटील, शंभूराज देसाई, सांसद सुप्रिया सुले, विधायक यामिनी जाधव, विधायक डॉ. मनीषा कायंदे, पूर्व विधायक विद्या चव्हाण, राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक राजेंद्र सिंह, पुलिस महासंचालक (CID) अतुलचंद्र कुलकर्णी आदि अधिकारी उपस्थित थे.
स्काइप द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें विधानपरिषद उपसभापति निलिमा गोरे व चारुलता टोकस ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिलाओं को शस्त्र देने की मांग की थी, तथा यह भी कहा था कि, बलात्कार के मामले में आरोपियों द्वारा फांसी की सजा टालने के लिए राष्ट्रपति को आवेदन दिया जाता है परंतु उसे भी रद्द करने की मांग की गई थी. जिसमें अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून व दिशा आगामी अधिवेशन में तय की जाएगी. ऐसी घोषणा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की.

Related Articles

Back to top button