महाराष्ट्र

बालिका पर वकील ने किया लैंगिक अत्याचार

पुलिस ने किया गिरफ्तार

भंडारा /दि.5– बेटी के साथ खेलने के लिए घर आयी पडोस की 11 वर्षीय बालिका से झूठा बोलकर घर में लैंगिक अत्याचार किया. बालिका ने घर जाकर अपनी मां को आपबीती सुनाई. पश्चात सोमवार की रात दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विजय रेहपाडे (48) है. आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 37 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला अपने 13 साल के बेटे और 11 साल की बेटी के साथ भंडारा में रहती है. उसकी बेटी 3 मार्च को दोपहर 1 बजे शाला से घर लौटी. शाम को 7 बजे दौरान खेलने के लिए हमेशा की तरह उसकी सहेली के घर गई, तब सहेली के पिता एड. विजय रेहपाडे घर पर ही थे. एड. रेहपाडे ने उसे सहेली बेडरुम में खेलती रहने की झूठी बात कर उसे बेडरुम में भेजा. पश्चात उसके पीछे बेडरुम में जाकर लाइट बंद किया और उस पर लैंगिक अत्याचार किया. पीडित बालिका किसी तरह इस नराधम के चंगुल से छूटकर रोते हुए घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी. मां ने भंडारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पश्चात रात को पुलिस ने वकील के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 65 (2), 75 और पोक्सो की धारा 4, 6, 8, 12 व एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

* आरोपी बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष
आरोपी वकील विजय रेहपाडे यह भंडारा जिला बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष है. इतना ही नहीं, बल्कि भंडारा जिला परिषद का अधिकृत वकील भी है. पिछले 15 सालों से वह जिले में व उच्च न्यायालय में वकीली करता है. हाल ही में उसकी नोटरी के रुप में नियुक्ति हुई थी.

Back to top button