महाराष्ट्र

वकील को कोर्ट में ही जान से मारने की दी गई धमकी

वाशिम/दि.5– हमारे खिलाफ वकील पत्र क्यों दायर किया, ऐसा कहकर विरोधी पक्षकारों ने दिवाणी और फौजदारी न्यायालय में जाकर वकिल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिसोड पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिसोड कोर्ट में दायर मामले में विरोधी पक्षकार गोभणी निवासी सुभाष शिवबा जाधव, उनकी पत्नी कुसुम सुभाष जाधव और बेटे गणेश सुभाष जाधव ने 21 मार्च को हमारे खिलाफ वकीलपत्र क्यों दायर किया, ऐसा कहते हुए वकीली व्यवसाय कर रहे एड. गजानन सुदामराव गवली को जान से मारने की धमकी दी. एड.गवली ने इस प्रकरण में रिसोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज किए हैं. इस घटना के बाद वकील संघ आक्रामक हो गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता वकील गजानन गवली एक हाथ से दिव्यांग है और उनके साथ ऐसा करना बेहद गलत है.

Back to top button