महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे में वकील की अधजली लाश

पुणे/दि.2 – पिंपरी चिंचवड से 31 दिसंबर की दोपहर को लापता हुए एड. शिवशंकर शिंदे का अधजला शव महाराष्ट्र-तेलगंना सीमा के मदनूर में मिलने से खलबली मची है. उनका कालेवाडी में कार्यालय है. वहीं से लापता हो जाने की शिकायत वाकड थाने में दी गई थी. पुलिस खोजबीन कर रही थी कि उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने अपरहण कर हत्या किए जाने की आशंका देखते हुए इस दिशा में जांच शुरु की है. उनके कार्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति से उनकी झटापट होने और वहां पर टूटी बटन तथा खून मिलने कि भी पुुलिस ने पुष्टि की है. सीसीटीवी फुटेज से आगे जांच का प्रयत्न शुरु है.

Back to top button