महाराष्ट्र

तीन करोड तो छोडो एक रुपया भी खर्च नहीं किया

सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंड ने कहा

मुंबई./दि.14 – राज्य में कोरोना विपदा के चलते आर्थिक समस्या का पहाड खडा है. इस स्थिति में मंत्रियों के कक्ष और बंगलों पर 90 करोड रुपए खर्च किये जाने की खबरें आ रही है. सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने एक ट्विट के जरिये यह स्पष्ट किया है कि 3 करोड तो छोडों 1 रुपया भी खर्च नहीं किया गया है.
यहां बता दें कि राज्य में कुछ ऐसी खबरे सामने आ रही है कि सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कुछ मंत्रियों सहित विरोध पक्ष नेताओं के कुल 31 बंगलों की लिपापोती करने के लिए निविदाएं निकाली गई है, वह पेश होने से पहले ही काम को शुरुआत की गई है. इनमें मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के सरकारी निवास स्थान वर्षा सहित अन्य बंगलों का भी समावेश है. इसमें सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे का भी उल्लेख है. हालांकि सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. उन्होंने ट्विट के जरिये यह स्पष्ट किया है कि 3 करोड तो दूर एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button