अमरावतीमहाराष्ट्र

16 को ‘विश्व प्रार्थना सुखाचा मंत्र’, विषय पर व्याख्यान

वक्ता दशरथ सिरसाट करेंगे संबोधित

* जीवन विद्या मिशन का आयोजन
अमरावती/ दि. 13– स्थानीय विद्या मिशन द्बारा 16 मार्च को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 10.30 से 12 बजे तक ‘विश्व प्रार्थना सुखाचा मंत्र’, विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्येष्ठ प्रबोधनकार दशरथ सिरसाठ अपनी ओजस्वी वाणी में व्याख्यान देंगे.
जीवन विद्या मिशन द्बारा हर साल विविध विषयों पर ज्येष्ठ प्रबोधनकारों के व्याख्यान का आयोजन किया जाता है. इसी कडी में 16 मार्च को यह आयोजन किया गया है. सभी श्रोताओं से इस व्याख्यान का लाभ लेने का आग्रह महान समाज सुधारक व तत्वज्ञ सदगुरू वामनराव पै व प्रल्हाद वामनराव पै ने किया है.

Back to top button