अनुभवात्मक शिक्षा के लिए केस-स्टडी प्रणाली’ पर व्याख्यानमाला
वीएमवी के संगणक-शास्त्र विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.15– शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था (वीएमवी) के संगणक शास्त्र विभाग में ’अनुभवात्मक शिक्षा के लिए केस-स्टडी प्रणाली’ पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आईआईटी मुंबई की प्रा. रिज्युता काबाडी (प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट) ने ’विद्यार्थियों के लिए केस-स्टडी प्रणाली’ पर अपने अनुभवों को साझा किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी विभाग प्रमुख डॉ. जाकिर खान ने की मुख्य अतिथि के रुप में सुमेध धारिया उपस्थित थे. प्रा. रिज्यूता ने विद्यार्थियों को नई शैक्षणिक धारणाओं (एन.ई.पी-2020) के अनुसार केस-स्टडी प्रणाली के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व को समझाया. डॉ. जाकिर खान ने अपने मार्गदर्शन भाषण में विद्यार्थियों को समाजिक और आर्थिक जवाबदेही के प्रति जागरूक किया. धारिया ने भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने और ज्ञान का सामाजिक उपयोग करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में अन्य विद्यार्थी और शिक्षको ने सहभाग लिया.