महाराष्ट्र

विधान परिषद चुनाव कराना चाहती है राज्य सरकार

चुनाव आयोग के पास भेजा प्रस्ताव, विप की कई सीटें हैं रिक्त

मुंबई ./दि.८ – कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार विधान परिषद की रिक्त शिक्षक व स्नातक सीट के लिए चुनाव कराना चाहती है. राज्य सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव भेजा है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने बीते २५ सितंबर को बिहार विधानसभा और २९ सितंबर को कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए घोषणा की थी. इसलिए अब महाराष्ट्र सरकार भी विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए चुनाव चाहती है. विधान परिषद की नागपुर स्नातक सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अनिल सोले (भाजपा), औरंगाबाद स्नातक सीट से सतीश चव्हान (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और पुणे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दत्तात्रय सावंत तथा अमरावती शिक्षक सीट के श्रीकांत देशपांडे का कार्यकाल बीते १९ जुलाई को समाप्त हो चुका है. जबकि पुणे स्नातक सीट से चुने गए चंद्रकांत पाटील विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं. कोरोना के चलते बीते ३० मार्च को होने वाले धुले-नंदुरबार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन सीट का चुनाव भी स्थगित करना पडा था. अब ठाकरे सरकार चाहती है कि इन रिक्त सीटों के लिए चुनाव कराए जाए. पिछले दिनों कांग्रेस ने स्नातक व शिक्षक सीट से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भी मंगाए हैं.

Related Articles

Back to top button