
आर्णी /दि. 24 – अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदुए की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार की रात 10.30 बजे के दौरान नागपुर-तुलजापुर मार्ग के कोसदणी घाट में घटित हुई.
मृत तेंदुए की आयु 4 से 5 वर्ष रहने की जानकारी वन अधिकारियों ने दी. सडक की दिशा से आ रहे तेंदुए को तेज रफ्तार से दौड रहे वाहन ने उडा दिया. घटना के बाद आरोपी वाहन चालक अपना वाहन लेकर भाग गया. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल भेंट देकर पंचनामा किया. पिछले दो माह में तेंदुए ने बकरी और गाय पर हमला किया रहने की घटना घटित हुई है. इस कारण किसान और मजदूरों में काफी दहशत निर्माण हो गई थी.