महाराष्ट्र

संगमनेर, जुन्नर में शुरू होगी तेंदुआ सफारी

वन मंत्री नाईक ने अधिकारियों को अध्ययन करने के दिए निर्देश

* नवी मुंबई के ऐरोली में मैंग्रोव पार्क बनाने किया जाएगा अध्ययन
मुंबई/दि.5-प्रदेश के वन मंत्री गणेश नाईक ने कहा कि अहिल्यानगर के संगमनेर, पुणे के जुन्नर और सातारा के कराड में तेंदुए बड़े पैमाने पर हैं. इसलिए राजस्थान के जवाई तेंदुआ रिजर्व के तर्ज पर जुन्नर, कराड और संगमनेर में तेंदुआ सफारी शुरू करने के लिए अध्ययन करें. मंत्रालय में नाईक की अध्यक्षता में वन विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई. बैठक में वन्यजीव व मानव के बीच संघर्ष टालने के लिए उपाय योजना करने के संबंध में चर्चा हुई. इसमें महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (मित्र) संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण परदेशी, वन विभाग के अतिरिक्त सचिव मिलिंद म्हैसकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक शोमिता बिस्वास आदि उपस्थित थे.
* प्राकृतिक पर्यटन के लिए आकर्षक
वन मंत्री ने ठाणे के नवी मुंबई में मैंग्रोव पार्क स्थापित करने के लिए अध्ययन करके रिपोर्ट देने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐरोली खाडी के किनारे बडे पैमाने पर मैंग्रोव है. यहां पर फ्लेमिंगो पक्षी भी भी रहते हैं. इससे मैंग्रोव और फ्लेमिंगो पक्षी प्राकृतिक पर्यटन के लिए आकर्षक साबित हो सकता है. इसलिए इस क्षेत्र में विश्वस्तरीय मैंग्रोव पार्क बनाने के लिए जगह का मुआयना करें. इसके बाद इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाए.
* जंगली भैंसा बचाने नागपुर में प्रजनन केंद्र
नाईक ने कहा कि जंगली भैंसा और गोडावण संकटग्रस्त प्रजाति को बचाने के लिए नागपुर के गोरेवाडा परियोजना में अंतरराष्ट्रीय प्रजनन केंद्र स्थापित करने के लिए प्रस्तावित है. इसके लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के साथ सामंजस्य करार करने का फैसला लिया गया है. इस बारे में तत्काल कार्यवाही पूरी की जाए.

Back to top button