अमरावतीमहाराष्ट्र

घाटलाडकी में तेंदूए की दशहत

पिठोडा के जंगल में किया गाय का शिकार

* दो शावकों के साथ दिखा तेंदूआ
घाटलाडकी/दि.10 – पिछले कुछ सप्ताह से घाडलाडकी परिसर में मौजा भालोंद व ममदापुर क्षेत्र में तेंदूए की दशहत है. यहां के कुछ किसानों को एक तेदूएं के साथ दोशावक परिसर में घुमते दिखाई दिये है. किसानों ने यह जानकारी वनविभाग को दी है. लेकिन वनविभाग द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाये गये है. जिससे किसानों में दहशत व्याप्त है.
इस बीच 6 मार्च को पिठोडा जंगल में अजय इंगोले नामक किसान की गाय का तेंदूए ने शिकार किया. क्षेत्र में तेंदूआ और शावक दिखाई देने की शिकायत के बाद वन अधिकारियों ने परिसर का निरीक्षण किया. लेकिन उनका कहना है कि, जब तक किसी जानवर के शिकार के सबूत नहीं मिल जाते, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. इस कारण नागरिकों ने जंगली सुअर और नीलगाय के शिकार के सबूत भी दिखाए, तब वनविभाग ने सायवाडा खेत मार्ग पर तेंदूए से सावधान रहने के फलक लगाये. 6 मार्च को पिठोडा जंगल में अजय इंगोले नामक किसान की गाय पर तेंदूए ने हमला किया. इस कारण परिसर के किसान अब खेत में जाने से कतरा रहे है. इस बीच घाटलाडकी निवासी मनोज तायडे को उसके खेत में गेहूं की फसल में दो शावक दिखाई दिये. इसकी जानकारी उन्होंने वनविभाग को दी.

* रात को फसल को पानी देना किया बंद
घाटलाडकी परिसर में रात के दौरान विद्युत आपूर्ति शुरु रहती है. इस कारण किसानों को रात के समय फसलों को पानी देने के लिए खेत में जाना पडता है. वहीं परिसर में तेंदूए की दहशत से अब किसानों ने रात के समय गेहूं की फसल को पानी देना बंद कर दिया है. जिससे फसल सूख रही है.

Back to top button