अभियांत्रिकी छात्रों को परीक्षा में बैठने दें
हाईकोर्ट के विद्यापीठ सहित सुरेश देशमुख कॉलेज को आदेश
नागपुर/ दि.18 – परीक्षा आवेदन स्वीकार कर इंजिनीअरिंग छात्रों को परीक्षा में बैठने दिया जाए, यह आदेश नागपुर खंडपीठ ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ और वर्धा के सेवाग्राम स्थित सुरेश देशमुख कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग को दिये है.
याचिकाकर्ता कम्प्यूटर इंजिनीअरिंग का छात्र है, उसे 7वीं सेमिस्टर की परीक्षा देनी थी. इस परीक्षा का फॉर्म दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर थी. याचिकाकर्ता का प्रवेश ट्युशन फीस कोटे से होने से उसे दूसरे कॉलेज में स्थानांतरीत नहीं किया जा सकता है. इसलिए उसका परीक्षा फॉर्म नहीं स्वीकारा. 13 दिसंबर को उसने परीक्षा का फॉर्म स्वीकाना चाहिए इसलिए कॉलेज व विद्यापीठ को अपील की, लेकिन परीक्षा 14 दिसंबर से शुरु होकर दो पेपर पहले ही लिये जा चुके थे. कॉलेज व विद्यापीठ को परीक्षा फॉर्म स्वीकार लिए गए है उसे पेपर में बैठने देने के आदेश दिये जाए, इसलिए उसने एड.स्मिता देशमुख के माध्यम से रिट याचिका दाखल की. न्या.सुनील शुक्रे और न्या.अनिल पानसरे ने अंतरिम आदेश में विद्यापीठ व कॉलेज को परीक्षा फॉर्म स्वीकार कर युझर आयडी और पासवर्ड तैयार कर उसे ऑनलाइन परीक्षा के लिए बैठने दिया जाए, ऐसा आदेश में कहा.