महाराष्ट्र

मुस्लिम आरक्षण के लिए AIMIM आक्रामक

ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में लगाए शिवसेना पर गंभीर आरोप

मुंबई/दि.२३- महाराष्ट्र में ओबीसी और मराठा आरक्षण का मुद्दा अभी गर्म ही है कि मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा भी अब ज़ोर पकड़ने लगा है. AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी  और सांसद इम्तियाज़ जलील के नेतृत्व में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा आने वाले वक़्त में और भी ज़ोरदार तरीके से उठाया जाने वाला है. औरंगाबाद के बाद सोलापुर में ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण के लिए ‘चलो मुंबई’ का नारा दिया है. 11 दिसंबर को मुस्लिम आरक्षण के लिए और वक्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बचाने के लिए मुंबई में एक बड़ी रैली निकाली जाएगी. इसका ऐलान मंगलवार (23 नवंबर) की सोलापुर सभा में किया गया. इस सभा में उन्होंने मुसलमानों का पिछड़ापन दिखाने के लिए चंद आंकड़े गिनाए. उन्होंने यह बताया कि शैक्षणिक रूप से मुसलमान कितने पिछड़े हैं. महाविकास आघाडी सरकार के सामने सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘मुसलमानों ने आपसे शिक्षा में आरक्षण की मांग की है. हमें आरक्षण क्यों नहीं देते? आपकी ज़बानें बंद क्यूं हैं?’

Back to top button