मुस्लिम आरक्षण के लिए AIMIM आक्रामक
ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में लगाए शिवसेना पर गंभीर आरोप
मुंबई/दि.२३- महाराष्ट्र में ओबीसी और मराठा आरक्षण का मुद्दा अभी गर्म ही है कि मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा भी अब ज़ोर पकड़ने लगा है. AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और सांसद इम्तियाज़ जलील के नेतृत्व में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा आने वाले वक़्त में और भी ज़ोरदार तरीके से उठाया जाने वाला है. औरंगाबाद के बाद सोलापुर में ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण के लिए ‘चलो मुंबई’ का नारा दिया है. 11 दिसंबर को मुस्लिम आरक्षण के लिए और वक्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बचाने के लिए मुंबई में एक बड़ी रैली निकाली जाएगी. इसका ऐलान मंगलवार (23 नवंबर) की सोलापुर सभा में किया गया. इस सभा में उन्होंने मुसलमानों का पिछड़ापन दिखाने के लिए चंद आंकड़े गिनाए. उन्होंने यह बताया कि शैक्षणिक रूप से मुसलमान कितने पिछड़े हैं. महाविकास आघाडी सरकार के सामने सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘मुसलमानों ने आपसे शिक्षा में आरक्षण की मांग की है. हमें आरक्षण क्यों नहीं देते? आपकी ज़बानें बंद क्यूं हैं?’
‘हमें बीजेपी की बी टीम बताया, खुद शिवसेना के साथ सरकार बना ली’
ओवैसी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस और एनसीपी के लोग कहा करते थे कि एआईएमआईएम को वोट मत दो. ओवैसी के नाम पर वोट दोगे लेकिन फायदा शिवसेना और बीजेपी को होगा. कई लोगों पर उसका असर भी हुआ. एनसीपी और कांग्रेस ने हमें बीजेपी की बी टीम कहा. लेकिन जब सत्ता में आने की बारी आई तब ये लोग शिवसेना के साथ चले गए.’
‘पवार साहब बताइए शिवसेना सेक्युलर है क्या? 1992 भूल गए क्या?’
ओवैसी ने कहा कि, ‘शिवसेना सेक्युलर नहीं है. वो बीजेपी की तरह ही कम्युनल है. पवार साहब बताइए शिवसेना सेक्युलर है क्या? राहुल गांधी बताइए शिवसेना सेक्युलर है क्या? भूल गए 1992 में क्या हुआ था?’
‘सभागृह में उद्धव ठाकरे बोलते हैं, बाबरी हमने गिराई, इन्हें शर्म नहीं आई’
आगे महा विकास आघाडी सरकार पर ज़ोरदार हमले करते हुए ओवैसी ने कहा कि,’सभागृह के अंदर खड़े होकर जब उद्धव ठाकरे बोलते हैं कि बाबरी मस्जिद हमने गिराई. तब सेक्युलर एनसीपी और कांग्रेस को शर्म नहीं आई? शिवसेना को इन्होंने सेक्युलर बना दिया और हम पर कम्युनल होने का आरोप लगाते हैं. तीनों इकट्ठे मिल कर सरकार चला रहे और नाटक कर रहे कि सेक्युलरिज्म बचाना है. विधानसभा में खड़े होकर आप मंदिर और मस्जिद के बारे में बोलते हैं. आपको शर्म नहीं आती?’
बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से सफर करने पर कट गया चालान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आगामी महापालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार (23 नवंबर) को ओवैसी सोलापुर में अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे. वैसे तो वे कानून के बड़े जानकार हैं. लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई. वे बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से यात्रा कर रहे थे. पुलिस ने इस गलती की सज़ा के तौर पर 200 रुपए का चालान काट दिया.
असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है. वे इस वीडियो में बिना नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी में दिखाई दे रहे हैं. ओवैसी गाड़ी से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक अच्छी बात यह है कि नंबर प्लेट के मामले में भले ही उन्होंने कानून तोड़ा. लेकिन कोरोना के नियमों को नहीं छोड़ा. मास्क लगाना वे नहीं भूले. गाड़ी से उतरने से पहले वे वीडियो में अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं.महाराष्ट्र में अगले साल की शुरुआत में महापालिकाओं के चुनाव होने वाले हैं. एमआईएम ने सभी सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. इसी सिलसिले में ओवैसी राज्य के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने औरंगाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रैंस आयोजित की थी. इसके बाद मंगलवार (23 नवंबर) को वे सोलापुर पहुंचे और गलती कर बैठे. बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में शान से चल रहे थे कि चालान कट गया.
मुंबई में ओवैसी को रैली के लिए अनुमति नहीं
इस बीच कोरोना की वजह से ओवैसी को मुंबई में रैली करने की इजाजत नहीं मिली है. ओवैसी 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने उन्हें सभा करने की अनुमति नहीं दी. इसलिए उन्हें 27 नवंबर का यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है.