बुलढाणामहाराष्ट्र
चलो दौडे… निसर्ग का संरक्षण करें… रन फॉर फॉरेस्ट

बुलढाणा – 21 मार्च विश्व वन दिन निमित्त बुलढाणा वनविभाग की तरफ से अजिंठा रन फॉर फॉरेस्ट मैराथॉन का आयोजन किया गया था. महिलाओं के लिए 3 किमी और 5 किमी तथा पुरुषों के लिए 10 किमी मैथारॉन का आयोजन था. इस मैराथॉन में पर्यावरण की जागृति व निसर्ग संरक्षण तथा अन्न का संदेश देते हुए 450 से अधिक धावक इस मैराथॉन में शामिल हुए. 18 साल से अधिक महिला व पुरुषों ने इस मैराथॉन में शामिल होकर भारी प्रतिसाद दिया.