अमरावतीमहाराष्ट्र

एलआईसी का ग्राहक सेवा केंद्र 31 मार्च को भी शुरू रहेगा

अमरावती/दि.30– आर्थिक वर्ष 2023-24 का अन्तिम दिन रविवार होने से ग्राहक को की सुविधा हेतु वित्तीय वर्ष के आवश्यक बीमा कार्य एवं प्रीमियम भुगतान हेतु शहर अम्बापेठ स्थित एलआईसी का ग्राहक सेवा केंद्र 31 मार्च को सुबह 11 से 5 बजे तक शुरू रहेगा. 31 मार्च के पूर्व ग्राहक जीवन बीमा के अपने महत्वपूर्ण आर्थिक व्यवहार जैसे मैच्यूरिटी,मणिबैक, प्रीमियम भुगतान से वंचित न रहे इसलिए रविवार को अम्बापेठ स्थित एलआईसी ग्राहकों के सुविधा हेतु सुबह 11 से 5 स्पेशल सर्विस डेस्क लगाया जाएगा,ग्राहकों ने इस सेवा का लाभ लेने का आवाहन सेवा केंद्र के प्रबंधक मनोज राठी द्वारा किया गया है.

Back to top button