महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्व एनकाउंटर स्पेशालिस्ट प्रदीप शर्मा को उम्रकैद

बांबे हाईकोर्ट ने शर्मा को बरी करने का फैसला किया रद्द

मुंबई/दि.19– मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी व एनकाउंटर स्पेशालिस्ट के तौर पर ख्याति रखनेवाले प्रदीप शर्मा को वर्ष 2006 में हुए एक फर्जी एनकाउंटर मामले में दोषी करार देते हुए हुए बांबे हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 13 अन्य आरोपियों को दोषी ठहराते हुए प्रदीप शर्मा को निर्दोष बरी कर दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने प्रदीप शर्मा की निर्दोष मुक्तता को रद्द करते हुए उन्हें दोषी ठहराया. यह सजा नवंबर 2006 में हुए लाखन भैया एनकाउंटर मामले को लेकर सुनाई गई है.

बता दें कि एनकाउंटर स्पेशालिस्ट के तौर पर पहचान रखनेवाले प्रदीप शर्मा वर्ष 1983 के दौरान पुलिस महकमे की सेवा में आए थे और मुंबई पुलिस की विशेष शाखा में अधिकारी के तौर पर पदस्थ रहे. उनके नाम पर 100 से अधिक एनकाउंटर का रिकार्ड हैं. इसमें से कई एनकाउंटरों पर सवालिया निशान भी लगे थे. वर्ष 2019 के दौरान पुलिस विभाग से स्वेच्छानिवृत्ति लेने के बाद प्रदीप शर्मा ने राज्य विधानसभा का चुनाव भी लडा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पडा था. वहीं 25 फरवरी 2021 को रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के सामने विस्फोटक से भरी कार रखने और मनसुख हिरेन की हत्या करने के मामले में भी पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को नामजद करते हुए आरोपी बनाया गया था.

Related Articles

Back to top button