अमरावतीमहाराष्ट्र
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर डाला प्रकाश
अमरावती/दि.12-महापरिनिर्वाण दिन निमित्त श्री समर्थ विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को विनम्र अभिवादन किया गया. मुख्याध्यापक धनंजय पाठक ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस समय उपस्थित उपमुख्याध्यापक सचिन देवले व पर्यवेक्षक मधुसूदन वटक ने भी आदरांजलि अर्पित की. कार्यक्रम दौरान उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विदर्भ प्रांत के संदेश उरकुडे ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. तथा कक्षा 5 वीं की छात्रा रिया गेडाम ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के कार्यों की जानकारी छात्रों को दी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन मनीषा ठाकरे ने किया. इस समय स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.