महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में भी शराब घोटाले का संदेह

विधायक शेलार ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

* बोले – मविआ की सरकार थी शराब विक्रेताओं पर मेहरबान
मुंबई/दि.28 – शराब नीति के जरिए लिकर लॉबी को करोड रुपयों का लाभ दिलाने के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यंमत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में है. जिस तरह से दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने शराब विक्रेताओं को खैरात बांटी, उसी तरह की खैरात किसी समय महाराष्ट्र की तत्कालीन महाविकास आघाडी की सरकार द्बारा भी शराब विक्रेताओं को बांटी गई थी. इस आशय का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने संदेह जताया कि, जिस तरह का शराब घोटाला दिल्ली में उजागर हुआ है, उसी तरह का घोटाला महाराष्ट्र में भी सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार के समय होने की पूरी संभावना है. अत: पूरे मामले की सघन जांच की जानी चाहिए.
आज विधान भवन में एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व विधायक आशीष शेलार ने कहा कि, दिल्ली सरकार की तरह तत्कालीन मविआ सरकार ने भी विदेशी शराब पर कर माफ करते हुए बार व पब के लाइसेंस शुल्क में छूट दी थी. साथ ही किराणा दुकानों में वाइन बेचने की अनुमति भी दी थी. ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए कि, आखिर तत्कालीन मविआ सरकार उस समय शराब विक्रेताओं पर इतनी मेहनबान क्यों थी और लगभग उसी समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात क्यों हुई थी.

Related Articles

Back to top button