महाराष्ट्र

फ्री खाने के चक्कर में लगा 89 हजार रुपये का चूना

नामी रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने के नाम पर ठग ली रकम

औरंगाबाद /दि.३- महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है. एक शख्स को फ्री खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. पीड़ित ने रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने के लिए अपने पिता का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया था. लेकिन उल्टा उसे 89 हजार रुपये का चूना लग गया. पीड़ित शख्स ने पुलिस स्टेशनजाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. सितंबर महीने में औरंगाबाद के रहने वाले बाबासाहेब थोम्ब्रे ने सोशल मीडिया पर खाने में डिस्काउंट का एक विज्ञापन देखा था. औरंगाबाद के एक बड़े रेस्टोरेंट में एक थाली के साथ दूसरी थाली फ्री होने का ऑफिर देखते ही वह बहुत खुश हो गए.

एक पर एक थाली फ्री वाला खाना ऑर्डर करने के लिए बाबा साहेब ने अपने पिता का क्रेडिट कार्ड यूज किया था. क्रेडिट कार्ड यूज करने के दौरान उनसे पासवर्ड पूछा गया. उन्होंने पासवर्ड डाल दिया. जिसके बाद उनके पिता के अकाउंट से 89 हजार रुपये कट गए. ये देखते ही उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से इस मामले की शिकायत की. खबर के मुताबिक पिछले एक साल में रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. रेस्टोरेंट भी साइबर क्राइम  की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. हैरनी इस बात की है कि फिर भी फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

खाना ऑर्डर करने पर 89 हजार रुपये की ठगी

औरंगाबाद पुलिस ने मंगवलार को पीड़ित बाबासाहेब की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था. फ्री खाने के एक्साइटिंग ऑफिर की वजह से बाबासाहेब को ठगों ने 89 हजार रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. ऑनलाइन ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है. लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार हिदायत दी जाती है कि किसी के साथ भी अपना पासवर्ड शेयर न करें.

Related Articles

Back to top button