महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई में 10 जनवरी से लगेंगे बूस्टर डोज

फ्रंटलाईन वर्कर्स व बुजुर्गों को मिलेगी प्राथमिकता

मुंबई/दि.7- इस समय मुंबई में कोविड की महामारी ने एक बार फिर बडी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है और कल ही महज एक दिन के दौरान मुंबई में 20 हजार से अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सहित हर ओर चिंता का माहौल है. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 10 जनवरी से कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का बूस्टर डोज दिये जाने की घोषणा की गई है. जिसके चलते मुंबई महानगरपालिका ने इस संदर्भ में अपनी नियमावली घोषित की है. जिसके मुताबिक फ्रंटलाईन वर्कर्स यानी सरकारी व निजी क्षेत्र के डॉक्टरोें व स्वास्थ्य कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार नागरिकोें को सबसे पहले कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जायेगा. हालांकि इसके लिए सभी पात्र लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर 39 सप्ताह अथवा नौ माह पूरे हो चुके है, उन्हें तीसरे डोज के लिए पात्र माना जायेगा. साथ ही 60 वर्ष व उससे अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को तीसरा डोज प्राप्त करने हेतु टीकाकरण केंद्र पर किसी भी तरह का प्रमाणपत्र दिखाने या जमा करने की कोई जरूरत नहीं रहेगी और सभी सरकारी केंद्रोें पर यह टीकाकरण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. हालांकि निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने हेतु केंद्र सरकार की ओर से तय किया गया शुल्क अदा करना होगा. उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही मुंबई मनपा प्रशासन द्वारा कहा गया कि, सभी पात्र लाभार्थी डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगवायें.

Related Articles

Back to top button