चंद्रपुर व गडचिरोली में फिर शुरू होगी शराब बिक्री!
पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने लिखा आबकारी मंत्री को पत्र
चंद्रपुर प्रतिनिधि/दि.२८ – सरकार बदलने के बाद चंद्रपुर जिले से शराब बंदी (Liquor detaine) हटा दी जायेगी, ऐसी चर्चाएं चल रही थी. साथ ही दो माह पूर्व जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने भी सितंबर माह तक शराब बंदी हटाने के संकेत दिये थे. जिसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था. वहीं गुरूवार को राज्य के आपत्ति व्यवस्थापन मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा जिला पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य के उत्पादन शुल्क मंत्री को लिखित पत्र भेजकर चंद्रपुर व गडचिरोली जिले में एक बार फिर शराब बिक्री शुरू किये जाने की मांग की है. इस पत्र में कहा गया है कि, सबसे पहले गडचिरोली जिले में शराब बंदी की गई थी. किन्तु कठोर कार्रवाई नहीं होने की वजह से गडचिरोली जिले में बडे पैमाने पर अवैध व नकली शराब बेची जा रही है. वहीं गडचिरोली जिले की सीमा से सटे चंद्रपुर जिले में भी पांच वर्ष पूर्व शराब बंदी लागू की गई. जिसके बाद प्रशासन के माध्यम से चंद्रपुर जिले में शराब बंदी जारी रखने अथवा खत्म करने को लेकर मतसंग्रह किया गया. जिसमें ८० प्रतिशत लोगोें ने शराब बिक्री को दोबारा शुरू करने के संदर्भ में मत व्यक्त किया. इसकी ओर भी इस पत्र में ध्यान दिलाया गया है और दोनों जिलों में शराब बिक्री दोबारा शुरू करने की मांग करते हुए इस विषय पर चर्चा करने हेतु तुरंत बैठक बुलाये जाने की बात कही गयी है.