महाराष्ट्र

शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं

बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव सरकार को दी जल्द फैसला लेने की चेतावनी

मुंबई/दि.१२-महाराष्ट्र में धार्मिल स्थल न खोले जाने को लेकर बीजेपी महाराष्ट्र सरकार  पर पूरी तरह से हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता राम कदम  का कहना है कि राज्य सरकार जब शराब की दुकानें, बार और रेस्टोरेंट खोलने को सशर्त मंजूरी दे सकती है तो मंदिर क्यों नहीं खोले जा सकते. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार से पहले मंदिर खोलने को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो वह सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. सरकार उन्हें नहीं रोक पाएगी. वहीं एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक  का कहना है कि शिक्षा विभाग ने राज्य में जो स्कूल-कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया है उस पर पिडीएट्रिक टास्क फोर्स, जनरल टास्क फोर्स, सीएम और शिक्षा मंत्री की ज्वॉइंट बैठक होगी. इसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अगर 14 दिन पहले कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine)  की दोनों डोज ले चुके हैं तो ही लोकल ट्रेन में ट्रैवल कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button