अकोलामहाराष्ट्र

नन्ही जुनैरा नूर ने रखा पहला रोजा

अकोला/दि.9-स्थानीय हाजी नगर निवासी डॉ मोहसिन खान की 7 वर्षीय बेटी जुनैरा नूर ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा. सुबह सहरी से लेकर शाम को इफ्तार तक भूख-प्यास की शिद्दत बर्दाश्त करते हुए पांच वक्त की नमाज अदा की. इन दिनों पवित्र रमजान माह शुरू है और हर मुस्लिम पुरुष व महिला एक माह तक रोजा रखकर इबादतों में मश्गूल रहते हैं. इस माह में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने का विचार बच्चों के मन में भी रहता है. इसी के तहत इस वर्ष रमजान माह का पांच तथा अपने जीवन का पहला रोजा रखने का गौरव जुनैरा नूर ने हासिल किया है. 14 घंटे से भी अधिक समय तक भुख-प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त कर रोजा रखकर दिन भर अल्लाह की इबादत में मशगूल रही साथ ही देश में अमन चैन और शांति की दुआएं करती रही. माहे रमजान में नन्ही बच्चियों के रोजा रखना और इबादत करने को लेकर परिजनों सहित आसपास के लोगों ने भी काफी खुशी जाहिर की.

Related Articles

Back to top button