
* मंत्रिमंडल की हुई आपात बैठक
मुंबई/दि.8– इस समय कोयले की किल्लत रहने के चलते कोयले से बिजली का उत्पादन करनेवाले विद्युत निर्मिती केंद्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिसकी वजह से राज्य में बिजली की किल्लत पैदा हो गई है और राज्य की जरूरतों को पूरा करने हेतु नैशनल ग्रीड सहित अन्य राज्यों से अतिरिक्त बिजली खरीदनी पड रही है. यदि ऐसा ही चलता रहा, तो राज्य में लोडशेडिंग को बढाना पड सकता है. इस आशय की जानकारी राज्य के उर्जामंत्री नितीन राउत द्वारा मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में दी गई.
बता दें कि, राज्य पर मंडरा रहे बिजली की कमी के संकट को देखते हुए आज राज्य मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलाई गई. जिसमें पहले किये गये करार की तुलना में वृध्दिंगत दरों से बिजली खरीदने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया, ताकि राज्य की जनता को बिजली की किल्लत और लोडशेडिंग का सामना न करना पडे. पश्चात उर्जामंत्री नितीन राउत ने बताया कि, राज्य में बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आघाडी सरकार द्वारा तमाम जरूरी कदम उठाये जा रहे है.