स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाए
पूर्व जिप सदस्य नितिन हटवार की मांग
नांदगांव पेठ/ दि. 13– हाल ही में विधानसभा चुनाव ईवीएम मशीन द्बारा करवाए गये. जिसमें अनेक त्रृटियां निदर्शन में आयी. विविध राजनीतिक पार्टियों द्बारा आरोप-प्रत्यारोप भी किए गये. चुनाव में पारदर्शिता की दृष्टि से आगामी स्थानीय स्वास्थ्य संस्था के चुनाव ईवीएम मशीन की बजाय बैलेट पेपर से करवाए जाए, ऐसी मांग पूर्व जिप सदस्य नितिन हटवार ने की है.
नितिन हटवार ने कहा कि पिछले तीन सालों से स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव प्रलंबित है. चुनाव नये साल में होेने की संभावना है. तीन साल बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग और सरकार ने स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव घोषित नहीं किए. जिसकी वजह से नागरिकों की प्राथमिक सुविधाओं को ब्रेक लगा है. प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों के प्रलंबित कार्य की ओर अनदेखी कर रहे हैं. जिसमें स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव करवाना आवश्यक है. जिप, पसं,नप और मनपा के चुनाव में चुनकर आए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याएं सभागृह में रखकर समस्याओं का निपटारा कर सकते है. जिसमें स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव जल्द करवाए जाए.यह सभी चुनाव बैलेट पेपर से ही करवाए जाए, ऐसी मांग पूर्व जिप सदस्य नितिन हटवार ने चुनाव आयोग व सरकार से की है.