महाराष्ट्र

राज्य में बढ सकता है लॉकडाउन

  •  राहत व पुनर्वसन मंत्री वडेट्टीवार ने दिये संकेत

  •  एक माह की संचारबंदी के बावजूद नियंत्रित नहीं हुई संक्रमण की स्थिति

मुंबई/दि.27 – इस समय राज्य में कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है तथा ऑक्सिजन बेड सहित रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत देखी जा रही है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर काम का काफी अधिक बोझ है और कई स्थानों पर कोविड सेंटर शुरू करने हेतु नर्सिंग स्टाफ भी नहीं मिल रहा. ऐसे हालात को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 5 अप्रैल से समूचे राज्य में कडे प्रतिबंध लागू किये गये थे. पश्चात 14 अप्रैल से इस आदेश में संशोधन कर और भी अधिक कडे प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये और 22 अप्रैल से आंतरजिला व आंतरराज्य यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया. किंतु इसके बावजूद राज्य में कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रित नहीं हो पायी है. ऐसे में 1 मई की सुबह 7 बजे तक लागू किये गये लॉकडाउन को आगे भी बढाया जा सकता है. ऐसी संभावना राज्य के राहत व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार द्वारा व्यक्त की गई है.
उल्लेखनीय है कि, कल बुधवार 28 अप्रैल को राज्य कैबिनेट की बैठक होनेवाली है. जिसमें राज्य की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए लॉकडाउन को आगे बढाने के बारे में निर्णय लिया जायेगा. ऐसा मंत्री विजय वडेट्टीवार का कहना रहा. वहीं इस बारे में राज्य के एक अन्य मंत्री जयंत पाटील ने बताया कि, राज्य के सभी जिलों की स्थानीय स्तर पर समीक्षा की जायेगी. जिसमें ऑक्सिजन व आयसीयू बेड सहित वेंटिलेटर की उपलब्धता तथा संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन बढाने का निर्णय लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button