महाराष्ट्र

15 मई तक लॉकडाउन कायम

  •  मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों का एकमत से निर्णय

  •  स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की घोषणा

मुंबई/दि.28 – इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहा:कार मचा रखा है और विगत 6 दिनों से देश में रोजाना 3 लाख से अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जिसमें सर्वाधिक मरीज महाराष्ट्र राज्य में पाये जा रहे है. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 1 मई की सुबह 7 बजे तक लगाये गये लॉकडाउन को आगे बढाते हुए अब 15 मई तक समूचे राज्य में कडे प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस बारे में निर्णय लिये जाने की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस निर्णय का विस्तृत ब्यौरा जल्द ही घोषित किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय कोविड संक्रमण को लेकर हालात बेहद गंभीर है और ऑक्सिजन बेड व रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत देखी जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर कोविड सेंटर शुरू करने हेतु नर्सिंग स्टाफ भी उपलब्ध नहीं हो रहा. जिसकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर काम का भारी बोझ देखा जा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए गत रोज ही राज्य के सहायता व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में लॉकडाउन को बढाये जाने की संभावना व्यक्त की थी. वहीं अब बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन को 15 मई तक लागू करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया कि, इस दौरान किस तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे. इसका ब्यौरा आगामी एक-दो दिनों में सरकार द्वारा जारी किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button